AMIT RANJAN
सिमडेगा: महावीर मंदिर में जिले भर के पुरोहितों की आवश्यक बैठक आचार्य विद्या बंधु शास्त्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में इस वर्ष 2023 में जितिया महापर्व को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में ज्योतिष पंचांग के अनुसार सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 6 अक्टूबर को संध्या काल में जितिया व्रत अनुष्ठान विधि विधान एवं धूमधाम पूर्वक मनाया जाएगा। क्योंकि अष्टमी तिथि 6 अक्टूबर को ही है ।इसलिए यह व्रत आश्विन कृष्ण अष्टमी तिथि के प्रदोष काल में होनी चाहिए। अतः दिन शुक्रवार तिथि अष्टमी को अपने पुत्र पुत्री एवं समस्त परिवार के दीर्घायु सहित समस्त समाज के कल्यार्थ माताएं यह व्रत करेंगे तथा इस व्रत का पारण 7 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे किया जाएगा यह व्रत तीन दिवसीय मनाया जाता है। इसलिए सिमडेगा जिले के सभी माता बहनों से अपील है कि ज्योतिष एवं पंचांग के आधार पर 5 अक्टूबर को नहाए खाय के साथ इसका अनुष्ठान शुरू होकर 6 अक्टूबर को जीवित्पुत्रिका व्रत का पूजन एवं 7 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे इस व्रत का पारण होने के साथ महापर्व संपन्न होगा उक्त जानकारी विश्व हिंदू परिषद सिमडेगा जिला इकाई के अथर्क पुरोहित विद्यबंधु शास्त्री के द्वारा दी गई।