Amit Ranjan
सिमडेगा : सिमडेगा में सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीरामलला के भव्य नवनिर्मित मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा निमित्त अयोध्या से पूजीत अक्षत आमंत्रण का प्रत्येक सनातनी के घरों में जाकर देने का सोमवार को शुभारम्भ नगर में किया गया। विश्व हिन्दू परिषद् और उसके आनुषांगिक संगठन एवं समस्त दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम नगर स्थित सरना स्थल पहुँच कर वहां पूजन कर सरना में वास करने वाले सरना माँ, सभी ग्राम देवी देवताओं, खुट पाट का आह्वान किया गया और उनसे प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के निमित्त आशीर्वाद की कामना की गई। इस अवसर पर सरना के अध्यक्ष हरिश्चन्द्र भगत को विहिप के जिलाध्यक्ष कौशलराज सिंहदेव के द्वारा अक्षत कलश सौंपा गया। सरना में जो भक्त आएंगे उनको पहान के द्वारा अक्षत आमंत्रण दिया जायेगा। श्री सिंहदेव इस अवसर पर कहा प्रभु श्रीराम पिता वचन पालन हेतु राज्य त्याग कर चौदह वर्ष का वनवास के काल में महान आदिवासियों, वनवासियों के साथ रहने का मौका मिला और प्रभु ने ये सन्देश दिया सभी कोई एक समान हैं और इसी धरती के पुत्र हैं, कोई छोटे बड़े का भेदभाव नहीं है, कोई ऊंच नीच का भाव नहीं है।उन्होंने कहा आज जो लोगों को भावनाओं में बाँट कर अपना स्वार्थ सिद्धि में लगे हैं लोग उनके बहकावे में ना आकर प्रभु के इस सन्देश से शिक्षा लें।हर वनवासियों के ह्रदय में श्रीराम बसते हैं और श्रीराम में तो समस्त संसार बसते हैं। सरना में पूजन पश्चात् प्रशासनिक अधिकारीयों के आवास जाकर उनको अक्षत आमंत्रण दिया गया । मौके पर हनुमान बोंदिया, नारायण दास, ओमप्रकाश साहू, शंभु प्रसाद, कृष्णा शर्मा, भुनेश्वर सेनापति, हरिश्चंद्र भगत, वीके साहू, बबलू अग्रवाल, आनंद जायसवाल, पिन्टू अग्रवाल, संजीत प्रसाद ,लहरू सिंह उपस्थित रहे।
प्रखंड के सभी गांव में शुरू हुआ आमंत्रण कार्यक्रम
वहीं इसके अलावा सिमडेगा जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के सभी 10 प्रखंड के विभिन्न पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूजित अक्षत आमंत्रण दिया गया। इधर कार्यक्रम को लेकर सभी सनातनियों में उत्साह का माहौल है।