Eksandeshlive Desk
लातेहार: पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।शहर के बाइपास चौक, थाना चौक , धर्मपुर मोड़ सहित अन्य चौक चौराहों पर सुबह से ही दुपहिया व चार पहिया वाहनों की डिक्की सहित अन्य कागजातों की जांच की गयी है। वहीं बिना हेलमेट पहने हुये लोगों को भी पकड़ा भी गया थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि नये साल पर दुर्घटनाओं को कम करने के लिये पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया है। उन्होंने चालकों से दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अपील की बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में भी सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के नेतृत्व में बेतला व गारू मार्ग पर पुलिस बल के जवानों द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया। महुआडांड़ थाना क्षेत्र में भी सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया लोगों को शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील की गई ।