सिस्टा कार्यालय में मनाई गईं भारतीय संविधान दिवस, दिलाई गई शपथ

Ek Sandesh Live

Ketu Singh

रामगढ़/रजरप्पा: रजरप्पा आवासीय कॉलोनी स्थित सिस्टा कार्यालय में भारतीय संविधान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाई गईं। सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर का तस्वीर पर रजरप्पा क्षेत्रिय कमेटी का संरक्षक सह रिजनल कमेटी उपाध्यक्ष महेन्द्र मिस्त्री, सचिव जगन रविदास के द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उपस्थित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरीमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई0 को ऐतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्म समर्पित करते हैं। मौके पर सिस्टा के अध्यक्ष रोगन मांझी, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार सहित संतोष रजक, संजय रवि, बाल कुमार मांझी, जमुना राम, जीत राम, रंजीत राम, शिव राम, मेहीलाल मांझी, उपेन्द्र रविदास आदि मौजूद थे।