Sunil Kumar
साहिबगंज: सिविल सर्जन रामदेव पासवान द्वारा देर रात्रि सदर अस्पताल साहिबगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन द्वारा आपातकालीन वार्ड, आईपीडी वार्ड, केंद्रीय प्रयोगशाला, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, एसएनसीयू, पीएनसी वार्ड, ब्लड बैंक तथा जिला अस्पताल भंडार का क्रमवार निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग तथा ब्लड बैंक में पदस्थ कुछ कर्मी ड्यूटी के दौरान सोते हुए पाए गए। इसे गंभीर कर्तव्यहीनता मानते हुए सिविल सर्जन द्वारा संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त, अस्पताल भंडार में उपलब्ध क्लिनिकल उपकरणों एवं चिकित्सा सामग्री की समीक्षा करते हुए सिविल सर्जन ने निर्देश दिया कि सभी संसाधनों एवं उपकरणों का पूर्ण, प्रभावी एवं सुचारू उपयोग रोगियों के उपचार में सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को बेहतर एवं समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें। सिविल सर्जन ने कहा कि रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में यदि इस प्रकार की लापरवाही दोहराई जाती है, तो संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
