स्कूल के शिक्षक पर लगा चोरी का आरोप

360° Crime Ek Sandesh Live

विद्यालय प्रबंधन समिति एवं जनप्रतिनिधि ने थाना प्रभारी से की लिखित शिकायत

Eksandesh Desk

पांकी: पांकी प्रखंड के रतनपुर पंचायत के ऐनवा मैनवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य साहू पर विद्यालय में 15 वें वित्त की राशि से लगे सोलर जलमीनार सेट से सोलर प्लेट एवं समरसेबल पंप सहित अन्य उपकरण के चोरी करने का आरोप लगा है, इस संबंध में मुखिया पंचायत समिति सदस्य एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सहित कई ग्रामीणों ने लिखित आवेदन तैयार कर थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि मुखिया पति व ग्रामीणों ने खुद विद्यालय के शिक्षक को जलमीनार सेट की चोरी करते हुए पकड़ा है, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर शिक्षक के द्वारा सोलर सेट चोरी कर घर ले जा रहा थे जिसकी भनक ग्रमीणों लगी जिसके बाद पंचायत के पुर्व मुखिया सह मुखिया पति सूरत उरांव व ग्रमीणों ने शिक्षक के घर से सोलर सेट व मोटर बरामद किया।
हालांकि इस घटना के बाद सोमवार की सुबह विद्यालय के शिक्षक के द्वारा सोलर प्लेट एवं समरसेबल पंप को विद्यालय में लाकर पुणः सेट भी करवाया जा रहा था। उक्त जानकारी के तत्काल बाद पांकी पुलिस घटनास्थल पर पहुँची जहाँ प्राप्त आवेदन के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में पूर्व मुखिया सह मुखिया पति सूरत उरांव ने बताया कि विद्यालय में पेयजल हेतु सोलर जलमिनर लगाया गया है जिसका रखरखाव भी मुखिया के द्वारा ही करना है बावजूद शिक्षक के द्वारा बगैर किसी को जानकारी दिए समरसेबल सेट पंप एवं सोलर प्लेट को रात के अंधेरे में चोरी कर घर ले जाना गंभीर मामला है।
इस मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य साहू ने बताया कि सोलर पंप सेट के खराब होने के कारण उसे घर ले जाया गया था।
आपको बता दें कि पांकी प्रखंड क्षेत्र के कई सरकारी विद्यालयों में लगे सोलर जलमिनर सेट से सोलर प्लेट सहित अन्य उपकरण की चोरी हुई है ऐसे में इस तरह की घटना सामने आने से पूर्व की घटना के लेकर तरह-तरह के कयास लगाया जा रहे हैं।