अंकुश कसेरा ने जियोक्लब के पृथ्वी दिवस पर छात्रों को किया प्रेरित

360° Education Ek Sandesh Live



रांची: संत जेवियर्स कॉलेज रांची में भूगोल विभाग और आई क्यू ए सी द्वारा आयोजित जियोक्लब के पृथ्वी दिवस समारोह का दूसरा दिन कार्यक्रम का समापन हो गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, नेशनल ज्योग्राफिक, एचबीओ, डिस्कवरी नेटवर्क और अतुल्य भारत के साथ काम करने का व्यापक अनुभव रखने वाले प्रसिद्ध वन्यजीव और प्रकृति फोटोग्राफर अंकुश कसेरा ने छात्रों के साथ अपना ज्ञान और अनुभवों को साझा किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर नाबोर लकड़ा ने अतिथि अंकुश कसेरा को प्रकृति के प्रति सम्मान और प्रेम का प्रतीक स्मृति चिन्ह और पौधे भेंट किया। प्राचार्य डॉ. फादर नाबोर लकड़ा ने अपने स्वागत संबोधन में छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में सपनों का महत्व, दृढ़ संकल्प और उद्देश्य प्राप्ति के लिए भीड़ में ना चले बल्कि भीड़ से अलग खड़े होकर अपने व्यक्तित्व को निखारने कि कोशिश करे तथा उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जीवन में किसी चीज की शुरूआत करने के लिए कभी देर नहीं होतीे कार्यक्रम के दौरान रांची में स्वच्छता और अपने ग्रह को अपने घर की तरह मानना पर प्रकाश डालते हुए एक शोर्टफिल्म का प्रदर्शित किया गया। अतिथि कसेरा ने अपने अनुभवों, महत्वाकांक्षाओं, संघर्षों आदि को साझा करते हुए छात्रों को प्रकृति और जंगल कि खूबसूरती और मनमोहकता को पहचानने, अपने कौशल को निखारने तथा सफलता के लिए एक दृष्टिकोण विकसित करने तथा उसे भौतिक संपत्ति से अधिक प्राथमिकता देना के महत्व पर बल दिया ।