स्कूल से नाबालिग बच्चों का वाहन जब्त कर चेतावनी देकर छोड़ गया

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

बालूमाथ/लातेहार: सड़क सुरक्षा माह के पंद्रहवा दिन जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के आदेशानुसार बालूमाथ थाना प्रभारी के द्वारा बालूमाथ +2 उच्च विद्यालय में मोटरसाइकिल से विद्यालय आने वाले नाबालिक बच्चों का मोटरसाइकिल को जब्त कर उनके अभिभावक से शपथ पत्र (जिसमें नाबालिक बच्चों के द्वारा दुबारा दोपहिया वाहन विद्यालय लाने पर उनके ऊपर विधि संवत करवाई की जायेगा चेतावनी देकर वाहनों को छोड़ा गया साथ ही साथ बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई।