सलोनी ने राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त कर किया विद्यालय का नाम रोशन

360° Ek Sandesh Live

बरकट्ठा/ हजारीबाग: उक्तामित कन्या +2 उच्च विद्यालय बेलकपी के नवम वर्ग की छात्रा सलोनी कुमारी ने राज्य स्तर पर चल रहे खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता में हैमर थ्रो प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सलोनी कुमारी के जिला में बेहतर प्रदर्शन के कारण हजारीबाग जिला से राज्यस्तर के लिए चयन किया गया था। विद्यालय के एक और छात्र सोनू तिवारी ने भी राज्यस्तर में स्लो रेस प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें वह छठे स्थान पर रहा। झारखण्ड के सभी जिलों से इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी भाग लेने के लिए आए हुए थे। विद्यालय के छात्रों ने हजारीबाग जिला और बरकड़ा प्रखंड का नाम पूरे राज्य में रोशन किया है।बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यालय के तरफ से दोनों विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास ने बताया कि खेल में बेहतर प्रदर्शन का श्रेय खेल शिक्षक हरिकांत पांडेय और पूरे विद्यालय परिवार को जाता है, जिनके अगुवाई में बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। मौके पर विद्यालय के शिक्षक राकेश प्रसाद, संजय कुमार, गुलाम कौशर, छगु प्रसाद, अवधेश यादव, ब्रहादेव कुमार, मुकेश कुमार पांडेय, मुकेश कुमार, ईश्वर कुमार, आकाशा चौबे, रेखा कुमारी बरनवाल, ममता कुमारी ने सम्मानित किया और साथ ही साथ उज्जवल भविष्य की कामना की।

Spread the love