समय से पहले पूरा किया उत्पादन लक्ष्य : आम्रपाली एवं चंद्रगुप्त क्षेत्र

360° CCL Ek Sandesh Live


sunil

रांची: सीसीएल के आम्रपाली एवं चंद्रगुप्त क्षेत्र ने 21 टन का उत्पादन लक्ष्य निर्धारित समय से 13 दिन पूर्व ही प्राप्त कर लिया है । पिछले वर्ष आम्रपाली एवं चंद्रगुप्त क्षेत्र ने 18 टन कोयले का उत्पादन किया था। पिछले वर्ष की तुलना में आम्रपाली क्षेत्र ने 26%की वृद्धि के साथ अब तक 21 टन कोयले का उत्पादन किया है। महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी टीम पूरी निष्ठा के साथ उत्पादन में लगी हुई है। आम्रपाली एवं चंद्रगुप्त क्षेत्र सीसीएल की महत्तवपूर्ण महत्वाकांक्षी क्षेत्र है।जिसके अंतर्गत आम्रपाली एवं चंद्रगुप्त नामक दो परियोजनाएं है। आम्रपाली परियोजना में लगभग 467 टन कोयले का का भंडार है, वही दूसरी परियोजना चंद्रगुप्त में 527 टन कोयले का भंडार है। इस वित्तीय वर्ष में आम्रपाली परियोजना 23 टन उत्पादन की ओर अग्रसर है। ज्ञात हो की इस वर्ष सीसीएल का उत्पादन लक्ष्य 84 टन है। सीसीएल सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी के नेतृत्व में पूरी टीम लक्ष्य प्राप्ति की ओर सफलतापूर्वक अग्रसर है।

Spread the love