बीते 2 जून को ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसा हुआ. हादसे में 288 लोगों की जान चली गई और 900 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में झारखंड के 13 से भी अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. वैसे तो घायलों का इलाज ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उचित इलाज और सहयोग के लिए झारखंड से भी डॉक्टरों और अधिकारियों की टीम बालासोर भेजी है.
सीएम सोरेन ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि- झारखंड सरकार के अधिकारियों और डॉक्टर की एक टीम सुबह हेलीकॉप्टर से ओडिशा के लिए रवाना होगी. ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के यात्रियों से मुलाकात कर टीम द्वारा उन्हें हर संभव मदद प्रदान किया जाएगा. हादसे में घायल हुए यात्रियों को बेहतर इलाज हेतु भी जरूरी सभी सहायता प्रदान की जाएगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रांची रेल मंडल की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. रांची रेल मंडल की ओर से रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबरों को एक्टिव किया गया है। जहां से जानकारी ली जा सकती है.रांची रेलवे मंडल की ओर से जो नंबर जारी किए गए हैं, उसमें रांची रेलवे स्टेशन के 06512787260, 06512787070 और मोबाइल हेल्पलाइन नंबर 9835921950 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा हटिया स्टेशन के 06512600091 और 06512788888 हेल्पलाइन नंबर और मोबाइल नंबर 9431351063 पर संपर्क कर रेल हादसे से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.