SUNIL KUMAR
साहिबगंज: समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता मे शुक्रवार को सिंचाई कार्य हेतु सोलर पम्पसेट योजना अंतर्गत लाभुकों के चयन के लिए जिला चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि जिले को प्राप्त 160 लक्ष्यों के विरुद्ध पीएम कुसुम पोर्टल के माध्यम से कुल 119 कृषकों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए उन्हें स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं लाभुकों को समयबद्ध लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल गुप्ता, कार्यपालक अभियंता विद्युत शंभूनाथ चौधरी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
