Kamesh Thakur
रांची: सुखदेव नगर थाना पुलिस ने चोरी के मोटरसाईकिल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मिनाक्षी सिनेमा हॉल के पास से चोरी के एक मोटरसाईकि बरामद किया हैं। अपराधी राजा पाल पिता निर्मल पाल पंच मंदिर पतरातु, रामगढ़ वर्तमान में मुक्ति धाम पंचमुखी मंदिर रोड़ न०-05 को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी के राजा पाल के निशानदेही पर एक अभियुक्त आकाश कुमार को चोरी के दो मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया हैं। अपराधी आकाश कुमार पिता गोविन्द महतो बारी रामपुर, बरैनी चंदवा का शामिल हैं। गिरफ्तार दो अभियुक्त हिन्दपीढी,लोअर बाजार, सदर अरगोडा और सुखदेव नगर थाना क्षेत्रों से मोटरसाईकिल की चोरी करते थे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तो को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।