Eksandeshlive Desk
रांची : सेंट जॉन स्कूल कर्बला टैंक रोड के पास का स्पीड ब्रेकर बहुत ही खराब हो गया था। आए दिन यहां पर हादसा होता रहता था। कई लोग हादसे का शिकार हो जाते थे। कई बार औरतें और बच्चे भी रिक्शा से गिर गए। इस पर भारतीय एकता कमेटी ने पथ निर्माण विभाग से अपील कीकि स्पीड ब्रेकर की सही से मरम्मत कर दी जाये ताकि कोई भी दुर्घटना का शिकार ना हो। इस पर पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल रांची के कार्यपालक अभियंता इंजीनियर विनोद कच्छप ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्पीड ब्रेकर की मरम्मत करा दी।
कार्य हो जाने के बाद भारतीय एकता कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा पथ निर्माण विभाग के कार्यालय मोराबादी गए और कार्यपालक अभियंता इंजीनियर विनोद कच्छप को बुके देकर सम्मानित किया और एसडीओ सुमन और रंजीत कुमार को भी इस कार्य के लिए बधाई दी।
