Kamesh Thakur
रांची: बरियातू थाना में परिसर में सरहूल,ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। इस शांति समिति की बैठक सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने शांति समिति के लोगों से अपील करते हुये कहा कि सरहूल, ईद और रामनवमी रांची में बहुत ही धुमधाम से मनाया जाता है। आप सभी लोगों इन तीनो त्योहार को शांति पूर्वक संमपन्न कराने में अपना योगदान दे। साथ ही आपके इलाके में कोई भी असमाजिक तत्व के लोग दिखे तो पुलिस को तुरंत सूचना दे। पुलिस वैसे असामाजिक तत्वों पर कानून सम्मत कार्रवाई करेगी।
बारियातु थाना प्रभारी मनोज कुमार ने शांति समिति की बैठक में आये हुये लोगों को आश्वत किया कि सरहूल, ईद और रामनवमी त्योहार को शांति पूर्वक संमपन्न कराया जायेगा। इस मौके पर सदर डीएसपी संजीव बेसरा,बरियातु थाना प्रभारी मनोज कुमार,थाने के पुलिस दल के जवान सहित सैकड़ो सामाजिक लोग उपस्थित थे।