समाहरणालय ब्लॉक-ए परिसर से वीआर (वर्चुअल रियलिटी) वैन को रवाना किया
Eksandeshlive Desk
रांची: इस दौरान जिला जन संपर्क पदाधिकारी रांची,डॉ. प्रभात शंकर एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रांची स्वेता भारती, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रांची रवि शंकर मिश्रा एवं अन्य योजनाओं से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।
झारखण्ड सरकार की कुल-16 जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर इस वैन से प्रचार-प्रसार
आपको जानकारी हो की झारखण्ड सरकार की कुल-16 जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर ये वैन प्रचार-प्रसार करके लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें इसके लाभ की जानकारी इस वैन के माध्यम से दी जाएगी। यह वैन अलग-अलग प्रखंडो में घूमते हुए सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से की जाएगी। इस वैन के द्वारा झारखण्ड सरकार की सभी संचालित योजनाओं और इसके लाभ की जानकारी पम्पलेट के माध्यम से दी भी दिया जाएगा।
सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का आम जन लाभ उठाए
उप-विकास आयुक्त रांची दिनेश कुमार यादव ने वीआर (वर्चुअल रियलिटी) वैन को रवाना करते हुए कहा की झारखण्ड सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का आम जन लाभ उठाए। आम जन सभी योजनाओं की जानकारी लेते हुए इसका लाभ उठा कर अपने आप को लाभान्वित करें।