सरकार ने झारखंड के बहुमूल्य 5 वर्षों को बर्बाद किया : चंद्र प्रकाश चौधरी

360° Ek Sandesh Live Politics


by sunil
रांची : सरकार के वादाखिलाफियों को जनता के सामने लाने के उद्देश्य से आजसू पार्टी के उपाध्यक्ष सह गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने जन जागरण पदयात्रा हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय से हरी ­ांडी दिखाकर मंगलवार को रवाना किया । एलईडी स्क्रीन से युक्त यह सभी वैन द्वारा अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले जन जागरण पदयात्रा में लोगों को वीडियो के माध्यम से सरकार के वादों और हकीकत से रूबरू कराने का कार्य किया जाएगा। मौके पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने झारखंड के बहुमूल्य 5 वर्षों को बर्बाद किया है। विकास की राह पर अग्रसर झारखंड को इन्होंने अपनी गलत कार्यशैली से पीछे धकेल दिया है। झूठे वादे कर सत्ता में बैठे लोगों से हम पूछना चाहते हैं कि उनके द्वारा किए गए कितने वादे पूरे हुए। पांच साल तक की जाती रही जनता के साथ धोखाधडी का यह मूल्यांकन का समय है। जन जागरण पद यात्रा के माध्यम से हम राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सरकार की नाकामियों के बारे में लोगों को बताएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं से नौकरी और नौकरी न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। आज युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और सरकार द्वारा उनके हित मे किए गए वादों का हिसाब मांग रहे हैं। जेपीएससी द्वारा साल में दो परीक्षाओं का आयोजन करने का वादा करने वाली सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक होने का रिकॉर्ड बना है। हर साल 72 हजार रुपए देने, तीन उपराजधानी बनाने, झारखंड आंदोलनकारियों के आश्रितों को खोज खोज कर नौकरी देने जैसे तमाम वादे धरे के धरे रह गए। मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, रांची जिला परिषद अध्यक्ष सह केंद्रीय महासचिव निर्मला भगत, जिला परिषद सदस्य सह केंद्रीय सचिव राजेंद्र शाही मुंडा, बनमाली मंडल, हरीश सिंह, परवाज खान, डॉ. पार्थ पारितोष, सुनील यादव, दया शंकर झा, अब्दुल जब्बार अंसारी, अमित कुमार, अभिषेक शुक्ला, प्रियांशु शर्मा, रोहित चौधरी समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे ।