सरला बिरला यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने पहुंचे छात्रों के साथ मामूली विवाद में प्रबंधन ने की पिटाई

Crime Ek Sandesh Live

एक छात्र का पैर टुटा व तीन अन्य गंभीर रूप से घायल
MUKESH KUMAR

नामकुम: सरला बिरला यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने पहुंचे छात्रों के साथ मामूली विवाद में कॉलेज के प्रबंधन व सुरक्षा में तैनात प्रहरियों ने छात्रों को बंधक बनाकर लाठी व रॉड से बेरहमी के साथ जमकर कर पिटाई कर घायल कर दिया। इस घटना में छात्र नामकुम निवासी अमन कुमार पैर का अंगूली फ्रैक्चर हो गया। अमन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं अन्य छात्रों में आकर्षित प्रताप सिंह व हर्ष राज को गंभीर चोट लगी है। वहीं इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन कि ओर से छात्रों को गलती मान रही है। उनका कहना है कि दाखिला लेने पहुंचे छात्रों ने बदमीजी किया था।
क्या है पूरा मामला
17 अगस्त को दोपहर को 12बजे सभी चारों छात्र सरला बिरला यूनिवर्सिटी दाखिला लेने के पुछताछ के लिए पहुंचे थे, इसी क्रम में कॉलेज प्रबंधन के मनोज कुमार व इन्द्रजीत नामक व्यक्ति के साथ कहासुनी हो गई। जिसके बाद प्रबंधन कि ओर से धमकी देते 15 से 17 की संख्या में लोगों ने सभी को लाठी-ठंडे से पिटाई करते हुए एक कमरे में बंद कर गाड़ी का चाबी छिन लिया। और कुछ देर छोड़ दिया गया। वहीं कॉलेज प्रबंधन के सूचना के बाद टाटीसिल्वे थाना पहुंची और मामला शांत कराया।
क्या कहते है थाना प्रभारी
घटना के संबंध में टाटीसिल्वे थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रंबंधन व छात्रों के द्वारा मामला दर्ज करने का आवेदन प्राप्त हुआ है। इस मामले को जांच की जा रही है, घटना के वक्त मुख्य द्वार में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है।

Spread the love