रांची बंद का असर: भाजपा नेता अनिल टाईगर की हत्या के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन और सड़क जाम

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में आहूत रांची बंद का अहवान किया गया। बंद का असर गुरूवार को सुबह से ही देखने को मिला। सड़क पर उतरकर भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता ने दुकानों को बंद कराने में जुटे है।
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी बंद के समर्थन में सड़क पर उतरकर पिस्का मोड़ चौक के पास सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया।
भाजपा नेता और कार्यकर्ता ने रातू रोड रामविलास पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया। इससे आवागमन घंटो बाधित रहा। रातु रोड़ अरगोड़ा, किशोरगंज, फिरायालाल,धुर्वा,मांडर, चान्हो सहित अन्य जगह पर बंद समर्थक सड़क पर उतरकर दुकानों को बंद कराया। भाजपा समर्थकों ने रिंग रोड में काठीटांड़ चौक पर सड़क जाम कर जमकर विरोध किया। पुलिस सड़क जाम करने वाले भाजपा कार्यकतार्ओं को समझाने की कोशिश कर की । लेकिन सड़क जाम कर रहे भाजपा समर्थकों ने अनिल टाइगर की हत्यारों की गिरफ्तार की मांग कर रहे थे।
आपको बताते चले कि 26 मार्च को दो अपराधियों ने कांके में भाजपा नेता अनिल टाईगर की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या में शामिल एक अपराधी रोहित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल दूसरे अपराधी अमन सिंह की तलाश की जा रही है।