Eksandeshlive Desk
रांची : संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विजय शंकर नायक ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में देवथान पड़हा जतरा स्थल खोखमा टोली में सरना स्थल का चबूतरा तोड़े जाने पर कहा है कि किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिरसा एयरपोर्ट स्थित सरना स्थल तोड़ने के विरोध में आक्रोशित आदिवासी मूलवासी समाज के लोगों ने एयरपोर्ट रोड को घंटो जाम कर दिया था जो अभी मात्र झांकी है और अभी फिल्म बाकी है।
श्री नायक ने आगे कहा कि स्टेट हैंगर से लगे सरना समाज के चबूतरा को रांची एसडीओ के आदेश के बिना नोटिस दिए कैसे बुलडोजर चला कर तोड़ दिया गया। यह घोर निंदा का विषय है इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई की मांग की है। श्री नायक ने आगे कहा कि बिन आधिकारिक सूचना दिए किसी भी धार्मिक स्थल को तोड़ना अच्छी बात नहीं है। तोड़ने से पहले गांव वालों को सूचना दी जानी चाहिए थी। मगर ऐसा नहीं किया गया।
श्री नायक ने कहा कि आदिवासी और मूलवासी लोगों के द्वारा दी गयी जमीन पर ही आज बिरसा मुंडा एयरपोर्ट खड़ा है। ऐसे में इन वर्गों के धार्मिक स्थल को ठेस पहुंचाना उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।