सर्पदंश से महिला हुई अचेत, रेफर

360° Ek Sandesh Live

टंडवा: स्थानीय थाना क्षेत्र के कामता गांव निवासी इशहाक मियां की पत्नी नुरजहां खातुन विषैले सांप के काटने से घायल हो गई।जिसके बाद आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टंडवा लाया गया।जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। परिजनों के मुताविक नुरजहां खातुन अपने खेत मे घास निकाई व गुड़ाई का काम कर रही थी । इसी बीच विषैले सांप ने काट लिया।डॉक्टर जयनारायण ने बताया कि सांपों के चित्र के माध्यम से रोगी द्वारा पहचान के आधार पर रसेलवाइपर ( सियारचंदा ) नामक विषैले सांप के काटने की संभावना बताई है।