सरस मेले में खूंटी के ग्रामीण उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र

Business

Eksandeshlive Desk

खूंटी : रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे राष्ट्रीय खादी और सरस मेला में खूंटी जिले के ग्रामीण उत्पादों की धूम है। झारखंड के खूंटी जिले के पांच स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। खूंटी जिले के पलाश अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं के जरिये तैयार किए गए उत्पादों को मेले में भारी सराहना मिल रही है। खासकर, आदिवासी ज्वेलरी का स्टॉल, जिसे जीवन ज्योति महिला मंडल, मुरहू के जरिये लगाया गया है। स्टॉल में अब तक 2.69 लाख रुपये मूल्य के उत्पादों की बिक्री हो चुकी है।

जिले के तोड़ेंगकेल गांव के बुनकरों जरिये बनाए गए हैंडलूम वस्त्रों का स्टॉल, जिसे शांति महिला मंडल के जरिये संचालित किया जा रहा है, ने अब तक 60 हजार रुपय का कारोबार किया है, वहीं, मुरहू प्रखंड के गुलाब महिला मंडल द्वारा लगाए गए लाह की चूड़ियों के स्टॉल ने 55 हजार रुपये की बिक्री हुई है। तोरपा प्रखंड से लगाए गए बेकरी यूनिट के स्टॉल ने अब तक 27 हजार रुपये का व्यवसाय किया है। इसके साथ ही आजीविका दीदी कैफे, जो स्थानीय व्यंजन परोस रहा है, ने मेले में आए लोगों का ध्यान खींचते हुए एक लाख रुपये का कारोबार किया है। खूंटी के ये सभी स्टॉल न केवल ग्रामीण महिलाओं की मेहनत और आत्मनिर्भरता को दर्शा रहे हैं, बल्कि स्थानीय कला और संस्कृति को भी बढ़ावा दे रहे हैं। मेला आगामी छह जनवरी 2025 तक जनता के लिए खुला रहेगा।