सरस्वती पूजा केवल धार्मिक आयोजन नहीं,बल्कि शिक्षा और ज्ञान के प्रति हमारी निष्ठा का प्रतीक है : मनरखन महतो

360° Ek Sandesh Live Religious

Mustafa Ansari

रांची : बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केदल स्थित 3 फरवरी (दिन सोमवार) को मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा का शुभारंभ हुआ,जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने श्रद्धा व भक्ति के साथ भाग लिया। मां सरस्वती की आराधना के बाद हवन का आयोजन किया गया। जहां सभी ने विधिवत आहुति देकर ज्ञान और विद्या की देवी से आशीर्वाद की प्रार्थना की। पूजा के उपरांत महाभोग का वितरण किया गया। जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान संस्थान में भक्तिमय माहौल बना रहा और सभी में उत्साह व आस्था का अनुपम संगम देखने को मिला। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष मनरखन महतो ने कहा कि मां सरस्वती की पूजा केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं,बल्कि शिक्षा और ज्ञान के प्रति हमारी निष्ठा का प्रतीक भी है। उन्होंने विद्यार्थियों को समर्पण और अनुशासन के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में उर्मिला देवी (अध्यक्षा),ट्रस्टी विरेंद्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह,कृति काजल,निदेशक मनोज कुमार महतो,प्रबंधक मुकेश कुमार,प्रशासिका मीना कुमारी,पूनम कुमारी,बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ दुधेश्वर महतो,नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य चित्रवेल वी,फार्मेसी कॉलेज प्राचार्या रागिनी कुमारी,पारा मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डीके शर्मा समेत बड़ी संख्या में संस्थान के विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

Spread the love