सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से निकाली गई प्रभात फेरी

Religious States

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 के शुभ अवसर पर सरस्वती  शिशु विद्या मंदिर गिरीडीह के सौजन्य से   को विद्यालय प्रबंधक एवं सम्मानित शिक्षकों द्वारा हजारों छात्र छात्राओ के साथ प्रभात फेरी विद्यालय से निकाली गयी, । इस अवसर पर विक्रमादित्य क्लासेज और राज टेलीकॉम गिरीडीह द्वारा विद्यालय के बच्चो को बरगंडा चौक पर पुष्प वर्षा  के साथ स्वागत एवं सम्मानित करते हुए जूस और पानी वितरण किया गया। मौके पर सेवानिवृत इंजीनियर विनय कुमार सिंह प्रदेश प्रवक्ता भाजपा ओ बी सी मोर्चा झारखंड द्वारा बताया गया की  चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदुओं का नया वर्ष प्रारंभ होता है जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के साथ लोग उत्साह के साथ खुशी पूर्वक जश्न मनाते है , तथा नए वर्ष की मंगलमय कामना के साथ एक दूसरे से मिलकर शुभकामनाएं बधाई देकर नए साल की शुरुआत करते हैं,

उक्त अवसर पर राज टेलकॉम के रवि राज, विक्रमादित्य क्लासेस के मृगेंद्र कुमार , कुमार गौरव, अजय यादव,कुंदन सिंह राजपूत, संजीव कुमार,राहुल कुमार, , यश कुमार , गोलू कुमार आदि लोग मौजूद थे,

Spread the love