स्टेन रोज कल्ब ने विधायक व थानेदार को किया सम्मानित

Ek Sandesh Live Politics States

Mukesh kumar

रांची: नामकुम रेलवे स्टेशन स्थित स्टेन रोज क्लब छठ पूजा समिति कि ओर से छठ घाट में भगवान भास्कर की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान समिति की ओर स्थानीय विधायक राजेश कच्छप,नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील तिवारी व संरक्षक सह कांग्रेस के रांची जिला उपाध्यक्ष रमेश पाण्डेय को मेमोंटों व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने स्वर्णरेखा घाट की सफाई व पुन: स्वर्णरेखा घाट मरम्मती करने को लेकर विधायक से मांग रखी। इस मौके पर समिति क अध्यक्ष दीपक राणा, सचिव सुनील यादव, आत्मानंद पाण्डेय, कृष्णकांता पंडित, ताराचंद पाण्डेय, गणेश कुमारर, संतोष कुमार, छोटू पंडित, मंटू लाला, शंकर महतो, राकेश राय, अखिलेश कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थी।

Spread the love