60-40 आधारित नियोजन नीति को लेकर स्टूडेंट यूनियन का 10 अप्रैल को झारखंड बंद का ऐलान  

States

Ranchi: राज्यभर में नई नियोजन नीति को लेकर छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ 2 अप्रैल को रणनीति बनाई गई. यह रणनीति रविवार को रांची के मोरहाबादी स्थित ऑक्सिजन पार्क में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने प्रेस कॉफ्रेंस कर जानकारी साझा की है. मोरहाबादी मैदान में छात्र नेताओं ने 8 अप्रैल को राज्यभर के तमाम छात्रों को मोरहाबादी मैदान में जुटने की घोषणा की है. मोरहाबादी मैदान में जुटान के बाद सीएम आवास का घेराव करने का आह्वान किया है.

छात्रहित के लिए आंदोलन

छात्र नेताओं का कहना है कि, 3 महीने बीतने के बाद, सीएम हेमंत सोरेन ने खुद सामने आकर इस पर कुछ भी क्लियर नहीं किया है. राज्य में लाखों पद खाली है. राज्यभर में अगर नियुक्ति 60-40 के फॉर्मूले से होता है तो झारखंडवासियों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा और बाहरियों का कब्जा हो जाएगा. छात्र नेताओं का कहना है कि हम किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए नहीं बल्कि छात्रहित के लिए आंदोलन कर रहे हैं. छात्र नेताओं का कहना है कि बैठक में यह सबकी सहमति से निर्णय लिया गया है कि 10 अप्रैल को राज्य 60-40 आधारित नियोजन नीति को लेकर बंद करने का ऐलान किया है.