साउथ के सुपरस्टार एक्टर विजय थलापति (Vijay Thalapathy) ने आज (2 अप्रैल) को अपना इंस्टाग्राम में अकाउंट खोला. इंस्टाग्राम अकाउंट खोलते ही 55 मिनट में विजय के पांच लाख पचास हजार फॉलोअर्स हो गए. इसी के साथ विजय भारत के पहले ऐसे इंसान बने जिन्होंने ये मुकाम हासिल किया है. बता दें कि इससे पहले साउथ के एक्टर सूरया को इस मुकाम तक पहुचंने में 19 घंटे लगे थे.
बता दें कि खबर लिखे जाने तक ये आंकड़ा 1.1 मिलियन तक पहुंच चुका था. यानी कि 10 लाख 10 हजार फॉलोअर्स. एक्टर विजय ने 1.1 मिलियन फॉलोअर्स बस कुछ घंटो में हासिल किया है. इससे पता चलता है कि लोग उन्हें कितना पसंद करते हैं. ऑडियंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं एक्टर विजय.
विजय के इंस्टाग्राम का हैंडल नेम एक्टर विजय (actor vijay) के नाम से आता है. उन्होंने एक मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा मात्र 99 मिनट (1 घंटा 39 मिनट) में पूरा कर लिया है. विजय ने अब तक इंस्टाग्राम में मात्र एक फोटो डाला है.
बता दें कि हाल में विजय वारीसु फिल्म में नजर आए थे. इससे पहले विजय “बिस्ट” फिल्म में नजर आए थे. मास्टर में विजय ने उम्दा काम कर अपने फैंस का दिल जीत लिया था.