सुजीत सिन्हा गैंग के शातिर अपराधी सहित दो गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कुख्यात अपराधी सरगना सुजीत सिन्हा गैंग से जुड़े एक शातिर अपराधी सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र से हुई। उनके पास से दो हथियार, गोली, मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड आदि बरामद किए गए। सोमवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मेदिनीनगर मणिभूषण प्रसाद ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी सरगना सुजीत सिन्हा गैंग से जुड़े हरि तिवारी उर्फ धीरेन्द्र कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। हरि तिवारी पर 35 आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2012 से हरि तिवारी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। जनवरी 2025 में मेदिनीनगर के बैरिया स्थित हाउसिंग कॉलोनी में केके मेमोरियल के बगल में अर्द्धनिर्मित मकान में अपराध की योजना बनाते छह अपराधी पकड़े गए थे। सभी अपराधियों को हरि तिवारी ने एकजुट किया था और आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला था। इस कांड में हरि तिवारी फरार चल रहा था। हरि तिवारी के पास से एक फर्जी आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

डालटनगंज स्टेशन रोड में राहगिरों को लूटने की इरादे से बीती रात जमा हुए दो अपराधियों में से एक को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान दो नंबर टाउन कुम्हार टोली के चंदन कुमार वर्मा के रूप में हुई है। उसके पास से एक सिक्सर, एक देशी कट्टा, दो गोली बरामद की गयी है। चंदन का साथी का कांदू मुहल्ला का नीतीश शर्मा मौके से फरार हो गया। दोनों के खिलाफ हत्या, लूट सहित अन्य आपराधिक 14 मामले दर्ज हैं। नीतीश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। नीतीश बिहार के गया जेल में रह चुका है।