गर्मी की छुट्टियां शुरु हो चुकी है और इसकी के साथ लोगों का एक-जगह से दूसरी जगह आना जाना भी शुरु हो गया है. गर्मी की छुट्टियों में रेलवे स्टेशनों में भारी भीड़ हो जाती है. इसे देखते हुए रेलवे ने देशभर में कई रुटों से समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.इस ट्रेन को लेकर झारखंड वासियों के लिए भी अच्छी खबर है,बता दें अब एक सपर स्पेशल ट्रेन रांची से कटिहार तक के लिए भी चलेगी.
ट्रेन के डिटेल्स
कटिहार से गुरुगुवार से इस ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था. ट्रेन में जेनरल, स्लीपर और थर्ड एसी के कोच लगे हैं.
-गाड़ी संख्या 05762 कटिहार-रांची स्पेशल हर गुरुगुवार को 18 मई से 29 जून तक चलेगी.
-गाड़ी संख्या 05761 रांची-कटिहार समर स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को 19 मई से 30 जून तक चलेगी.
कटिहार से दोपहर दो बजे खुलकर रात 10:50 बजे धनबाद और अगले दिन सुबह 3:40 बजे रांची पहुंचाएगी. रांची से सुबह 5:30 पर खुलकर दिन में 9:50 बजे धनबाद और रात 8:00 बजे कटिहार पहुंचाएगी.
इस रुट से चलेगी ट्रेन
रांची से चलने वाली ट्रेन मूरी, बोकारो, चंद्रपुरा, धनबाद, बराकर, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, न्यूबरौनी, बेगूसगू राय, खगड़िया व नौगछिया होकर कटिहार पहुंचेगी.