सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा और बाबूलाल मरांडी को दिखाया आइना : पांडेय

360° Ek Sandesh Live


Ranchi: झारखंड में डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को चुनौती देने वाली अवमानना याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा पर तीखा पलटवार किया है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने भाजपा और विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी को करारा जवाब दिया है। याचिका खारिज किया जाना भाजपा और बाबूलाल मरांडी के लिए करारा झटका है। श्री पांडेय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने साफ कर दिया है कि झामुमो सरकार ने पूरी तरह नियमों के तहत डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति की है। बाबूलाल मरांडी और भाजपा का आरोप पूरी तरह झूठा और भ्रामक था। भाजपा को करारा जवाब मिला है। विनोद पांडेय ने भाजपा की राजनीति पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश में नकारात्मक राजनीति कर रही है। बाबूलाल मरांडी ने जनता और अदालत का समय बर्बाद कर सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश की। सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके लिए आइना है। उन्होंने भाजपा सिर्फ षड्यंत्र और झूठ फैलाने में लगी है। यह घोर आपत्तिजनक है। भाजपा को अब भी संभल जाना चाहिए और सकारात्मक राजनीति की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। हेमंत सोरेन की सरकार लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचा रही है। भाजपा को चाहिए कि इन योजनाओं को कमजोर करने की जगह सरकार को सहयोग करे, ताकि झारखंड की जनता अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके।

Spread the love