कोलेबिरा पुलिस ने 200 केजी जावा महुआ किया नष्ट

360° Crime States

Amit Ranjan

सिमडेगा: दुर्गा पूजा के मद्देनजर एसपी सौरभ के निर्देश पर पूरे जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में कोलेबिरा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छापामारी कर 200 केजी जावा महुआ नष्ट किया। कोलेबिरा थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान दुर्गा पूजा के दौरान शराब शांति व्यवस्था में बाधक न बने इसलिए लगातार पूरे थाना क्षेत्र में लगातार छापामारी की जा रही है। इसी दौरान बरवाडीह में अवैध रूप से शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में शनिवार सुबह बरवाडीह में कई टीम बनाकर छापामारी की गई। इस दौरान वहां कई घरों में अवैध रूप से शराब निर्माण करते पाया गया। मौके पर पुलिस ने करीब 200 केजी जावा महुआ और अर्ध निर्मित शराब जब्त करते हुए उसे नष्ट किया। इस दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को दुबारा शराब नहीं बनाने की चेतावनी दी है।