बीडीओ ने मांगूबांध जर्जर सड़क को तत्काल बनाने का दिया निर्देश

360° States

Eksandeshlive Desk

नामकुम: लालखंटगा पंचायत के सुदूरवर्ती ग्राम मांगूबांध का भ्रमण प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम डॉ प्रवीण कुमार द्वारा किया गया। बीडीओ के पहुंचने परग्रामीणों के द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया की आजादी के बाद पहली बार कोई अधिकारी हमारे गांव आए हैं। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पहुंच पथ जर्जर अवस्था में रहने के कारण अविलंब बनवाने का मांग की गई, जिसे जल्द बनवाने का आश्वासन दिया। श्री प्रवीण ने कहा कि प्रखंड प्रखंड के सुदूर गांवों का स्वयं भ्रमण इसलिए कर रहे हैं ताकि सभी जनसेवक, पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक गांव गांव जाएं और गांव कि लोगों से मिलकर उनके मांगों के अनुरूप योजनाओं का चयन करें। ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो। उनके द्वारा ग्राम सभा में विभिन्न विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई जैसे मनरेगा योजना, सर्वजन पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना साथ ही इन सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया एवं ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सहायक, मुखिया पुष्पा तिर्की, पूर्व मुखिया रितेश उरांव, पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी, पंचायत सचिव, रोजगार सेविका, वार्ड सदस्य ग्राम प्रधान एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।