सुरेंद्र उराँव ने एसडीओ मोहम्मद मुमताज अंसारी से चतरा एसडीओ का पदभार किया ग्रहण

360° Ek Sandesh Live In Depth States

चतरा: 2010 बैच के झारखण्ड प्रशासनिक सेवा के सुरेंद्र उराँव ने 2008 बैच के झारखण्ड प्रशासनिक सेवा के चतरा एसडीओ मोहम्मद मुमताज अंसारी से पदभार ग्रहण किया है। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने एक-दूसरे को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। वर्तमान एसडीओ मोहम्मद मुमताज अंसारी ने 6 सितंबर 20120 ई. को चतरा एसडीओ का प्रभार संभाला था। अपने तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने चतरा में दशकों की सबसे जटिल समस्याओं का समाधान कर इतिहास रचा। उनके कार्यकाल में चतरा प्रमंडल में पूरी तरह से सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल रहा। मृदुभाषी मोहम्मद मुमताज अंसारी ने अनुमंडल क्षेत्र में गंगा जमनी तहजीब को स्थापित करने में अहम भूमिका निभायी। उनका कार्यकाल स्वर्ण युग के रूप में याद किया जायेगा। वर्तमान एसडीओ सुरेंद्र उराँव को 2010 से लगातार प्रशासनिक सेवा में विभिन्न पदों पर कार्य करने का अनुभव है। दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए उन्होंने सक्रिय भूमिका निभानी शुरू कर दी है।