स्वास्थ्य मिशन परिवार विकास अभियान हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

360° Ek Sandesh Live Health

Eksandesh Desk

कोलेबिरा: स्वास्थ्य मिशन परिवार विकास अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलेबिरा में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत दी जाने वाले सुविधाओ का प्रचार-प्रसार सारथी रथ के माध्यम से किया गया जिसका उदघाटन डाॅ0 जुही विनिता वेक के द्वारा हरि झंडी दिखाकर किया गया।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत दिनांक 24/09/2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलेबिरा में महिला बन्धयाकरण एवं पुरुष नसबंदी कैम्प रखा गया है जिन योग दम्पतियों को परिवार नियोजन कराया जाना है वे अपने संबंधित सहिया के पास पंजिकृत करा कर उक्त कैम्प का लाभ उठा सकते हैं।
उदघाटन समारोह में उपस्थित डाॅ0 जुही विनिता वेक, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक जाॅन पौल बा, बिलास कुमार साहु, प्रविर दास, परिवार नियोजन बी0टी0टी0, किशोर स्वास्थ्य प्रामर्शदाता, सभी बी0टी0टी0, सभी सहिया साथी एवं सहिया उपस्थित थे।

Spread the love