स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दें: ज्योति कुमारी

360°

Eksandeshlive Desk

खूंटी : उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर मारंगहदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को रोगी कल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने की। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालन और रोगियों की बेहतर देखभाल के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने केंद्र में उपलब्ध संसाधनों के प्रभावी उपयोग और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में रोगियों की समस्याओं, दवाओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति, और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों ने केंद्र की चुनौतियों और आवश्यकताओं के संबंध में अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए। बैठक स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने और क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।