Eksandeshlive Desk
हंटरगंज: कमाण्डेंट – 190 वाहिनी, कोरियबल ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत की साफ-सफाई किया हंटरगंज प्रखण्ड क्षेत्र में मनोज कुमार (कमाण्डेंट – 190 वाहिनी, कोरियबल) के बहुमूल्य निर्देशानुसार ए / 190 वाहिनी, केरिपुबल, केडीनो, चतरा (झारखण्ड), परमवीर सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट, समवाय अधिकारी ए / 190 बटा0 के नेतृत्व मे स्वच्छ भारत अभियान के तहत कैम्प की साफ-सफाई किया गया एंव समवाय के कार्मिको द्वारा स्वच्छता शपथ लिया गया तत्पश्चात ग्रामीण जनता के साथ ग्राम केडीमो मे साफ-सफाई अभियान चलाया गया जिसमें सभी ग्रामीणो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।