स्वच्छता सभी का दायित्व है,समाज के सभी वर्गाे को सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करती : पीएम प्रसा

360° Ek Sandesh Live


रांची/कोलकोता : कोलकाता स्थित सीआईएल कॉपोर्रेट मुख्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के शुभारंभ के अवसर पर सीआईएल के अध्यक्ष पी.एम. प्रसाद ने कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। स्वच्छता पखवाड़ा 16 से 30 जून तक चलेगा। इस वर्ष की थीम स्वच्छता सभी का दायित्व है यह थीम इस बात पर जोर देती है कि स्वच्छता एक सामूहिक जिम्मेदारी है और समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करती है।
इस अवसर पर निदेशक मुकेश अग्रवाल, निदेशक अच्युत घटक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। अभियान अवधि के दौरान कई गतिविधियों की योजना बनाई गई है, जैसे कि आस-पास के गांवों में प्लास्टिक विरोधी जागरूकता अभियान रथ मेला स्थल पर कूड़ेदान वितरण, आवासीय कॉलोनियों और जल निकायों की सफाई। इस अवसर पर कर्मचारियों को अपने दैनिक जीवन में टिकाऊ प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एक ई-कचरा संग्रह कियोस्क और एक कपड़ा दान कियोस्क स्थापित किया गया है।

Spread the love