स्वच्छता श्रमदान अभियान के तहत चुंदरू धाम में की गई साफ सफाई

360° CCL Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk
टंडवा (चतरा): आम्रपाली परियोजना चंद्रगुप्त क्षेत्र के सीसीएल के सीएसआर के तहत 01 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से एक साथ स्वच्छता श्रमदान चुंदरु धाम,सूर्य मंदिर परिसर में चलाया गया। इस मौके पर उपस्थित सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास,आम्रपाली परियोजना के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह, सूर्य मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता, अक्षवट पांडे, जयमंगल नायक, सीएस आर के पदाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह, प्रेम भगत, राजू पटेल एंव सैंकड़ों लोगों के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा चलाया गया। बताया गया की यह अभियान अभी निरंतर जारी रहेगा। टंडवा सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों लोगों के साथ एक साथ एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। बताए की प्रधानमंत्री ने एक अक्टूबर को एक साथ एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान का आह्वान किया है। इस निमित आज देश के कोने कोने में स्वच्छता के लिए श्रमदान का कार्यक्रम चल रहा है। प्रधानमंत्री के प्रेरणादाई उत्साहवर्धन कार्यक्रम से भारत का नाम विश्व में सम्मान की दृष्टि से लिया जा रहा है जो अनुकरणीय देश के बाहर और देश के अन्दर हर राज्य के जिला प्रखंड से ग्रामीण स्तर तक है।