Eksandeshlive Desk
लातेहार: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग द्वारा जिले भर में कई कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 09.03.2024 को समाहरणालय में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह के द्वारा मतदाता हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर कर मतदाता हस्ताक्षर अभियान का शुरूआत हुई।
इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त ने कहा कि पूरे जिले में स्वीप के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है अधिक से अधिक मतदाताओं को हस्ताक्षर अभियान से जोड़ना एवं उन्हें मतदान के लिये प्रेरित करना है। इस दौरान स्वीप नोडल पदाधिकारी अनिल मिंज , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश , अन्य पदाधिकारी, कर्मियों व मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षर किया गया।