स्वर्ण रेखा नदी से अज्ञात पुरुष का शव बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची: ओरमांझी थाना अंतर्गत हुट्टूप टीओपी क्षेत्र के रूक्का गांव स्थित स्वर्ण रेखा नदी से एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ है। गुरुवार की सुबह को ग्रामीणों ने नदी किनारे शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मृतक काला रंग का टीसर्ट पहना है और उसकी उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष आंकी गई है। हुट्टूप टीओपी प्रभारी चौधरी राघवेन्दर राय के अनुसार,सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल बरियातू रांची भेजा गया है। गुरूवार शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान के लिए उसे रिम्स अस्पताल के शीतगृह में 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा। इस दौरान पहचान के लिए आने वाले लोगों की मदद से मृतक की शिनाख्त की कोशिश की जाएगी।

Spread the love