स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी को लेकर हुई बैठक

Ek Sandesh Live States

AMIT RANJAN

कोलेबिरा: 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने व झंडोतोलन की रूपरेखा तैयार करने को लेकर प्रखंड मुख्यालय कार्यालय में बृहस्पतिवार को लेकर जनप्रतिनिधि गणमान्य ग्रामीणों एव सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान सभी गणमान्य लोगों से स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा की गई साथ ही झंडोत्तोलन करने की समय सारणी निर्धारित की गई बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख दुतामी हेमरोम ने किया। इस दौरान के झंडोतोलन कार्यक्रम की समय का निर्धारण किया गया। जिसमे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 7:40 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र7:50 प्रखंड संसाधन केंद्र कोलेबिरा में 8:10 स प्लस टू उच्च विद्यालय 8:20 थाना परिसर कोलेबिरा में 8:30 विद्युत अवर प्रमंडल कोलेबिरा में 8:35 वनों के क्षेत्र प्रादेशिक प्रक्षेत्र में 8:45 एस के बागे महाविद्यालय 8:50 स पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय कोलेबिरा में 9:00पंचायत भवन कोलेबिरा में 9:05 सामाजिक वानिकी में 9:10जवाहर नवोदय विद्यालय में 9:15 प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय में 9:30 प्रखंड सह अंचल कार्यालय कोलेबिरा 09:50 वही कोलेबिरा स्टेडियम में 10:30 बजे झंडोतोलन करने का समय निर्धारित किया गया है। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग, प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किड़ो, अंचल अधिकारी अनूप कच्छप, एस आई अरबिंद कुमार, 20 सूत्री अध्य्क्ष लूथर सुरीन, उपाध्यक्ष सुनील खड़िया, सदस्य फिरोज अली, विधायक प्रतिनिधि सुलभ नेल्सन, श्यामलाल प्रसाद, शिक्षक लालधन नायक, ग्राम पंचायत मुखिया अंजना लकड़ा, उप मुखिया संजीत कुमार, पंचायत समिति शिवचरण बड़ाइक, मोनिका देवी, मनोहर प्रसाद के अलावा सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के कर्मी मौजूद थे।