टाइगर स्टीेमेशन की प्रक्रिया शुरू, पहले दिन पलामू टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का पगमार्क

360°

Eksandeshlive Desk

पलामू : पलामू टाइगर रिजर्व सहित पूरे झारखंड में सोमवार से ऑल इंडिया टाइगर स्टीमेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी। 22 दिसंबर तक यह अभियान चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाघ सहित अन्य प्रमुख मांसाहारी और बड़े शाकाहारी वन्यजीवों की उपस्थिति, मूवमेंट एवं आवास से संबंधित वैज्ञानिक प्रमाणिक आंकड़ों का संकलन करना है।

पहले दिन की स्टीमेशन में बाघ का स्पष्ट पगमार्क प्राप्त हुआ, जिससे क्षेत्र में बाघ की सक्रिय स्थिति की पुष्टि हुई। इसके अलावा तेंदुआ और भेड़िया के भी महत्वपूर्ण प्रमाण मिले हैं। पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकांत जेना ने सोमवार को बताया कि सोमवार से शुरू हुई इस प्रक्रिया में 110 फोरेस्ट गार्ड, 300 टैकर्स तथा 25 वॉलंटियर्स की सहभागिता रही। सभी टीमों को पलामू टाइगर रिजर्व के विभिन्न रेंज एवं बीट क्षेत्रों में तैनात किया गया। जहां टैक सर्च, साइन सर्वे तथा प्राथमिक डेटा रिकॉडिंग का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि 22 दिसम्बर तक प्राप्त पगमार्क और अन्य साइन का वैज्ञानिक सत्यापन एवं दस्तावेजीकरण, सभी रेंज एवं बीट क्षेत्रों को चरणबद्ध रूप से कवर करना, कैमरा ट्रैपिंग एवं डेटा एनालिसिस की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना, एआइटीआई 2026 के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी गतिविधियों का सुचारु एवं समयबद्ध संचालन करना है।

Spread the love