टाइनी टॉट्स इंग्लिश हाई स्कूल में बच्चों ने धरे श्रीकृष्ण-राधा के रूप

Education

Eksandeshlive Desk
रांची : स्थानीय विद्यानगर स्थित टाइनी टॉट्स इंग्लिश हाई स्कूल में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में नर्सरी से पोचवीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए श्रीकृष्ण-राधा रूप सजा प्रतियोगिता आयोजित हुई।
इसके जूनियर ग्रुप की प्रतियोगिता में श्रीकृष्ण के रूप में जहां शिवांश कुमार (एलकेजी ) को प्रथम, रौनक कुमार (कक्षा दो) को द्वितीय एवं अंश ठाकुर (एलकेजी) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वहीं गौरव गायेन (यूकेजी) और आर्यन शर्मा (यूकेजी) को भी सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।
प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में ही राधा रानी के रूप में आद्वी तिवारी (कक्षा एक) को प्रथम, वेदिका पांडे (यूकेजी) को द्वितीय तथा अन्विषा पाठक (एलकेजी) को तृतीय और नर्सरी की सिद्धि कुमारी एवं प्रेक्षा सोनी को सांत्वना पुरस्कार के योग्य पाया गया।
प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में राधा रानी के रूप में आयुषी दुबे को प्रथम, कनक कुमारी को द्वितीय तथा अदिति राज को जहाँ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वहीं श्रेया दुबे एवं परी सिंह को भी सांत्वना पुरस्कार के योग्य पाया गया। निर्णायक मंडल में स्कूल की कुछ टीचर्स एवं कुछ अभिभावक शामिल थे।
स्कूल के निदेशक प्रवीण परिमल एवं प्राचार्य दीपक साहू ने संयुक्त रूप से सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया, साथ ही आगामी सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में विद्यालय में छुट्टी की घोषणा की।

Spread the love