Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम: जिला स्थित ग्रामीण क्षेत्र बोड़ाम थाना के शोभादा गांव में मंगलवार को चंदन सिंह (50) की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक बेलडीह गांव के निवासी थे और वे सुबह में हरिमंदिर के सामने टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से निर्मित तालाब में स्नान करने गए थे। तैरते समय वे अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
सूचना पर स्थानीय लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। तालाब की गहराई लगभग 15 फीट होने के कारण स्थानीय युवकों ने डुबकी लगाकर शव की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना मिलते ही बोड़ाम थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया। खबर लिखे जाने तक शव को बाहर नहीं निकाला जा सका था।
चंदन सिंह के परिवार में पत्नी जानकी सिंह, तीन बेटियां और एक बेटा हैं। ग्रामीणों ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि परिमल सिंह, मिहिर प्रमाणिक, पीएलवी निताई चंद्र गोराई सहित सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद थे।