तालाब में डूबने से युवक की मौत

360°

Eksandeshlive Desk

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली पंचायत स्थित उड़ियासिली गांव में मंगलवार को युवक रविंद्रनाथ प्रमाणिक (26) की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि रविंद्रनाथ रोज की तरह सुबह तालाब में नहाने गया था। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया गया कि नहाने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जब आसपास के लोगों ने उसे डूबते देखा तो तुरंत तालाब से बाहर निकाला और परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। रविंद्रनाथ प्रमाणिक गांव के ही सैलून में काम करता था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी वर्ष 2021 में हुई थी, लेकिन आपसी विवाद के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी।

Spread the love