तंबाकू दिवस पर विश्व गायत्री परिवार ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन

360° Ek Sandesh Live Religious States

Eksandesh Desk

गिरिडीह: अखिल विश्व गायत्री परिवार   ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर गायत्री शक्तिपीठ  के प्रांगण में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया l विचार गोष्ठी की अध्यक्षता मुख्य प्रबंधक कामेश्वर सिंह ने किया l विचार गोष्ठी में समाज में फैले हुए तंबाकू एवं अन्य नशे के सामानों के से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम क्षेत्र में करने की योजना बनाई गईं l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि नशा वर्तमान समय में एक महामारी के रूप धारण कर चुका है ,इसे समाप्त करने के लिए गायत्री परिवार के द्वारा स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया और उन्हें नशा मुक्ति फिल्म भी दिखाया जाएगा ताकि युवा वर्ग इस बुराई से बच सकें l

उन्होंने कहा कि ही गांव-गांव में जाकर दीप महायज्ञ एवं हवन यज्ञ के माध्यम से लोगों को नशा नहीं करने हेतु संकल्पित किया जाएगा l इस अवसर पर पूनम बरनवाल ने कहा कि नशे के कारण ही सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गई है l साथ ही समाज में जितने भी अपराध हो रहे हैं चाहे वह बलात्कार हो या अन्य अपराध हो उसकी जड़ में यह नशा ही है जिसे रोकना बहुत ही जरूरी है l इस अवसर पर गायत्री परिवार के द्वारा लोगों से तंबाकू सहित अन्य नशे से बचने की अपील गई l आज के विचार गोष्ठी में दर्शन पंडित, विनोद कुमार बरनवाल, प्रवीण कुमार, सुरेंद्र बरनवाल, अरुण कुमार, उमा गुप्ता ,मधु चौरसिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये l

Spread the love