कुमार कुलदीप
टंडवा(चतरा): प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सचिवालय टंडवा में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया।जिसका विधिवत उद्घाटन टंडवा पंचायत मुखिया सुनीता देवी ने किया।शिविर में बृद्ध अशहाय महिला पुरुष में लगभग 60 लाभुको से आवेदन लिया गया।मुखिया ने बताया गया की झारखंड सरकार द्वारा 20फरवरी से 22फरवरी तक विशेष कैंप आयोजित कर पचास वर्ष के आयु जो अनुसूचित जाति वा जनजाति वर्ग वृद्ध लाभुको से आवेदन लिया गया। साथ ही मुखिया ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में 50 वर्ष से ऊपर किसी भी वृद्ध लोगों को पेंशन से वंचित नहीं रखा जाएगा। झारखंड सरकार के योजना के तहत सभी लाभुको को इस योजना से जोड़ा जाएगा।