टाटीसिलवे स्टेशन से शराब के साथ बिहार का युवक गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

रांची : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने टाटीसिलवे स्टेशन से शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नामसौरव कुमार है। वह बिहार के वैशाली का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि शराब ट्रेन के माध्यम से बिहार लेकर जा रहा था ताकि अधिक दाम में बेच सके। एएसआई ने बताया कि शराब और आरोपित को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।

रॉयल स्टेग कंपनी के 26 बोतल शराब बरामद

आरपीएफ के एएसआई रवि शेखर ने सोमवार को बताया कि रांची रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन सतर्क के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रांची आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में टाटीसिलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट रांची के अफसर स्टाफ ने गाड़ी संख्या 18624 में एक व्यक्ति को संदेहास्पद अवस्था में देखा। सामान की जांच करने पर रॉयल स्टेग कंपनी के 26 बोतल शराब बरामद की गई।

Spread the love