WTC Final 2023 : भारत को हरा चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया, फिर टूटा Indians का सपना

Ek Sandesh Live Sports

भारत के क्रिकेटप्रेमियों के लिए बुरी खबर है. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त दे दी है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हरा दिया है. भारत को अंतिम दिन जीत के लिए कुल 280 रनों की जरूरत थी, लेकिन अंतिम दिन के पहले सत्र में ही पूरी टीम सिमट गई. इस हार के साथ ही भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के सपने एक बार फिर टूट गए हैं.

हार के कप्तान रोहित ने क्या कहा?

फाइनल मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा “मुझे लगा कि हमने टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की, उन परिस्थितियों में उन्हें बल्लेबाजी के लिए उतारा. हमने पहले सत्र में अच्छी गेंदबाजी की और फिर हमने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे खुद को निराश किया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा, हेड आए और स्टीवन स्मिथ के साथ अच्छा बल्लेबाजी की. इसने हमें थोड़ा सा सतर्क कर दिया. हम जानते थे कि वापसी करना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया. हम अंत तक लड़े. हमने उन चार सालों में कड़ी मेहनत की है. ईमानदारी से दो फाइनल खेलना हमारे लिए एक अच्छी उपलब्धि है, लेकिन हम भी एक मील आगे जाना चाहेंगे. यहां आने के लिए पिछले दो वर्षों में हमने जो कुछ किया है, आप उसका श्रेय नहीं ले सकते. पूरी यूनिट की ओर से शानदार प्रयास रहा. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम आगे नहीं बढ़ सके और फाइनल नहीं जीत सके लेकिन हम अपना सिर ऊंचा रखेंगे और संघर्ष करेंगे. (भीड़ का समर्थन) यह शानदार रहा है. वे समय से पीछे हो गए हैं, मैं उनमें से हर एक को धन्यवाद देना चाहता हूं. वे हर रन और हर विकेट के लिए चीयर कर रहे थे.

WTC के पारियों में दोनों टीमों का हाल   

ऑस्टेलिया पहली पारी- 469

भारत पहली पारी- 296

ऑस्ट्रलिया दूसरी पारी- 270/8 पारी घोषित

भारत दूसरी पारी- 234 पर ऑल आउट