झारखंड के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, 16 जून तक हीट वेव

States

झारखंड में गर्मी का प्रकोप जारी है. राज्य भर में इंसान से लेकर जानवर तक सभी उम्र के लोग गर्मी से परेशान हैं. नदी, तालाबों में पानी सूखते जा रहे हैं. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल की छुट्टियां भी बढ़ा दी है. राज्य के पांच जिले गर्मी से ज्यादा प्रभावित हैं. मौसम विभाग ने पांच जिलों में गर्मी को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिए.

इन पांच जिलों में जारी हुआ अलर्ट

रांची मौसम केंद्र ने अपने स्पेशल बुलेटिन में कहा है कि- 12 से 16 जून के बीच 5 जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, गिरिडीह और देवघर में लोगों को प्रचंड गर्मी झेलनी पड़ेगी. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए 5 दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 16 जून तक हीट वेव चलेगी.

वहीं कुछ दिनों पहले केरल में मानसून की एंट्री हो चुकी है, एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले 10 दिनों के अंदर झारखंड में भी मानसून पहुंच जाएगा. जब राज्य में बारिश शुरु होगी तभी कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.